गरियाबंद

आव्या की प्रस्तुति पर झूम उठे दर्शक
27-Feb-2025 3:21 PM
आव्या की प्रस्तुति पर झूम उठे दर्शक

नवापारा राजिम, 27 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मुख्य मंच में प्रतिदिन प्रदेश व देश की विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का मेला में आने वाले लोग आनंद ले रहे हैं । इसी कड़ी में रायपुर की मां कात्यायनी ग्रुप द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। ग्रुप के सदस्यों में नन्ही कलाकारआव्या साहू की आकर्षक प्रस्तुति देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध रह गए तथा दर्शक दीर्घा झुम उठे । प्रस्तुति के दौरान आव्या की भाव-भंगिमा, लचक और संगीत के साथ बेजोड़ मेल ने दर्शकों को मोहित सा कर दिया था। ज्ञात हो कि आव्या साहू,छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू की नातिन हैं, जो पिछले 3 वर्षों से शिल्पा सिंग से कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं।

वे अब तक गोविंद लीला कला कौशल के कलावंत और विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले चुकी हैं ।


अन्य पोस्ट