गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय और अंतिम चरण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 में से 4 सीटों पर जीत के करीब पहुंच गई है। इससे पहले दो चरणों में मिली चार सीटों को मिलाकर भाजपा की कुल बढ़त 8 हो गई है, जिससे 11 सदस्यीय जिला पंचायत में भाजपा की स्पष्ट बहुमत बन गई है। वहीं क्षेत्र क्रमांक 1 में स्थिति स्पष्ट नहीं है, यहां भाजपा-कांग्रेस दोनों जीत का दावा कर रहे हैं।
पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में फिंगेश्वर-देवभोग विकासखंड की स्थिति
क्षेत्र क्रमांक 01 में नंदिनी ढीढी (भाजपा) के जीतने बात सामने आ रही है, किंतु दूसरी ओर होमा देवी सांग की भी जीतने की बात कही जा रही है। कुल मिलाकर क्षेत्र क्रमांक 1 में भाजपा कांग्रेस दोनों ही जीत की दावेदारी कर रहे हैं, किंतु स्थिति स्पष्ट नहीं है।
क्षेत्र क्रमांक 02 में नंदिनी साहू (भाजपा), क्षेत्र क्रमांक 03 में इंद्रजीत महाडिक़ (निर्दलीय) , क्षेत्र क्रमांक 10 में नेहा सिंघल (भाजपा) , क्षेत्र क्रमांक 11 में शोभा चंद्र पात्र (भाजपा)।
इस प्रकार देखा जाए तो जिला पंचायत में भाजपा की इस बड़ी जीत के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भी पार्टी का दावा मजबूत हो गया है। कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और पार्टी नेताओं ने इसे संगठन की ताकत और जनता के विश्वास की जीत बताया है, वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत महाडिक़ की जीत भी चर्चा में बनी हुई है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, भाजपा की इस ऐतिहासिक बढ़त ने जिले की राजनीति में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है।