गरियाबंद

गंगा आरती में शामिल हुई ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी
18-Feb-2025 3:06 PM
गंगा आरती में शामिल हुई ब्रह्माकुमारी  हेमा दीदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 18 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प के मेला क्षेत्र में प्रतिदिन साध्वी प्रज्ञा भारती जी के द्वारा महानदी के महा गंगा आरती की जा रही है। आचार्य पुरोहित द्वारा मां गंगा का आह्वन कर वैदिक रीति से महाआरती की जाती है। महाआरती में साधु-संतों के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि मेला में पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं।

इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजिम की संचालिका ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी शामिल हुई और कहा कि सनातन धर्म में हम सभी को बचपन से पांचो तत्वों को सम्मान करना सिखाया जाता है,हम जल को पूजा करने के साथ-साथ मन में संकल्प ले कि हम इसे साफ सुथरा रखेंगे। ब्रह्मा कुमारीज में राजयोग के माध्यम से प्रतिदिन सुबह शाम पांच तत्वों को योगदान देने के लिए सिखाया जाता है,परमात्मा से शक्ति लेकर सुख शांति पवित्रता की किरण पांच तत्व को देते हैं एवं समस्त मानव मात्र को राजयोग के द्वारा सुख शांति पवित्रता की किरण प्रदान करने की विधि सिखाई जाती है जिससे प्रकृति एवं मानव सतोंप्रधान बने।


अन्य पोस्ट