गरियाबंद

राजीव लोचन मंदिर और कुलेश्वर महादेव में भक्तों का तांता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प के पांचवे दिन अन्य दिनों की अपेक्षा आज रविवार को भारी भीड़ रही। त्रिवेणी संगम के बीच नदी में भगवान कुलेश्वर नाथ महादेव और राजीव लोचन मंदिर में दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता देर शाम तक लगा रहा।
राजिम एक ऐसा स्थान हैं, जहां पर हरी और हर दोनों का दर्शन एक साथ होता है। इसी भावना और श्रध्दा के वशीभूत श्रद्धालुओं की भीड़ राजीव लोचन मंदिर और कुलेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ पड़ती है। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस प्रशासन के जवान अपनी ड्यूटी निभा रहे है ताकि दर्शनार्थीयों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
फूल प्रसाद बेचने वालों के खिले चेहरे
रविवार को राजिम कुंभ में उमड़ी भीड़ से फूल प्रसाद बेचने वालो की बल्ले-बल्ले हो गई। उनके चेहरे खिल गए है। भीड़ के कारण हुई बिक्री से ये लोग काफी प्रसन्न नजर आए। यह भीड़ देर रात तक लगातार बढ़ती रही। भगवान कुलेश्वर महादेव और भगवान राजीव लोचन के मंदिर मे देर रात तक दर्शन के लिए भक्त लाइन लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इसके बाद लोग नये मेला मैदान की ओर बढऩे लगे जहां लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम और मीना बाजार का आनंद लिया।
राजीव लोचन मंदिर में मिलता है पीडिया का प्रसाद
भगवान राजीव लोचन को चढऩे वाला पीडिया प्रसाद की बिक्री भी भीड़ के कारण काफी हो रही है। राजीव लोचन मंदिर आने वाले हर भक्त पीडिया का यह प्रसाद लेना नहीं भूल रहे। पीडिया प्रसाद ऐसा प्रसाद है। जो सिर्फ राजिम के राजीव लोचन में ही मिलता है और किसी मंदिर या तीर्थ में नहीं मिलने के कारण इस पीडिया प्रसाद की भक्तों में काफी मांग रहती है।