गरियाबंद

राज्यपाल डेका ने श्री राजीव लोचन के किए दर्शन
13-Feb-2025 3:50 PM
राज्यपाल डेका ने श्री राजीव लोचन के किए दर्शन

प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम /गरियाबंद , 13 फरवरी। 
राज्यपाल  रमेन डेका कल राजिम कुंभ कल्प 2025 में शामिल होने राजिम पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर परिसर पहुंचकर भगवान श्री राजीव लोचन की पूजा अर्चना की। 

उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान राज्यपाल डेका ने परिसर में स्थित विभिन्न मंदिरों का भी दर्शन किए। इस अवसर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, कलेक्टर दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट