गरियाबंद

राजिम कुंभ कल्प मेला: नेहरू घाट के पास स्नान के लिए अच्छी सुविधा
13-Feb-2025 2:52 PM
राजिम कुंभ कल्प मेला: नेहरू घाट के पास स्नान के लिए अच्छी सुविधा

नवापारा राजिम, 13 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला के गुरुवार को दूसरे दिवस बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम तट पहुंचकर पुण्य स्नान किया। नवापारा नेहरू घाट के पास जल संसाधन विभाग द्वारा स्नान के लिए बनाए गए घाट (कुंड) लोगों के लिए सुविधा जनक है,आज प्रात: काल श्रद्धालु ने यहां पहुंच कर स्नान किया, वहीं सफाई कर्मियों द्वारा घाट(कुंड) क्षेत्र की साफ सफाई भी की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट