गरियाबंद

विधायक इंद्र कुमार ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक
12-Feb-2025 2:53 PM
विधायक इंद्र कुमार ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 12 फरवरी। नगरीय निकाय चुनाव के मतदान पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर नगर एवं सभी वार्डों के मतदान की जानकारी ली तथा भाजपा की जीत का दावा किया।

ज्ञात हो कि विधायक श्री साहू ने चुनाव के दौरान पूरे दिन शहर में पैदल घूम-घूम कर चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की।

 मतदान पूर्ण होने के बाद सीधे नगर चुनाव कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर मतदान सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।

इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला,भाजपा मंडल नागेंद्र वर्मा, अशोक गंगवाल,किसान नेता चंद्रिका साहू,संजय साहू,ओम कुमारी साहू,प्रेमलाल साहू,बाबी चावला, भूपेंद्र बल्लु सोनी,सचिन सचदेव,सोहेन्द्र साहू,कैलाश तिवारी,सौरभ सिंटू जैन,मेघनाथ साहू,अशोक नागवानी,मुकुंद मेश्राम,धीरज साहू,फेकनु साहू,धनमती साहू,साधना सौरज,राकेश जैन,संतोषी कंसारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट