गरियाबंद

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान सत्संग समारोह
06-Feb-2025 4:52 PM
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान सत्संग समारोह

नवापारा-राजिम, 6 फरवरी। त्रिवेणी संगम के तट पर गोबरा नवापारा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान सत्संग समारोह का भव्य आयोजन 5 से 12 फरवरी तक नगर के वार्ड क्रमांक 15 सोमवारी बाज़ार में किया जा रहा है। भगवताचार्य पं. त्रिभुवन प्रसाद मिश्रा के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ कथा श्रवण का लाभ जनमानस को प्राप्त होगा। कथा प्रवचन दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक संगीतमय भक्ति का दिव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन नगर के प्रतिष्ठित कुल्फी वाले कृष्णा निषाद विनायक परिवार के तत्वावधान में आयोजित होना जा रहा है। वार्ड क्रमांक 15 सोमवारी बाज़ार में हो रहे बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर धर्म प्रेमी लोगों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर आयोजन परिवार द्वारा नगर के समस्त धर्मप्रेमी लोगों शामिल होने की अपील की गई है जिससे धर्म प्रेमी भक्तों का जीवन धन्य हो सके।


अन्य पोस्ट