गरियाबंद

नवापारा राजिम, 5 फरवरी। शहर के वार्ड क्रमांक 17 सिंधी कॉलोनी वार्ड में तिरंगा चौक के पास भाजपा पार्षद पद प्रत्याशी सचिन सचदेव का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू के मुख्य अतिथि में फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर वार्डवासियों को संबोधित करते हुए विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि आप सभी को नेता नहीं आप लोगों के सुख-दुख में काम आने वाला बेटा को चुनना है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने मुझ पर विश्वास कर वोट देकर विधायक बनाया है,उसी विश्वास के साथ आपके वार्ड के पार्षद के लिए सचिन सचदेव को वोट देकर भाजपा को जिताए। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि आने वाला समय में वार्ड के सभी मूलभूत समस्याएं दूर होगी पूरे वार्ड की तस्वीर बदलेगी।
कार्यक्रम में नगर चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला,भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी ओम कुमारी संजय साहू,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता परदेसीराम साहू, मुकुंद मेश्राम,टिंकू संजिव सोनी,सेवाराम, सखाराम साहू,चरण साहू,संतोष साहू,मोटू पटेल,कमलेश देवांगन,लालचंद गोविंदानी, करतार सिंह आयलसिंघानी,नानक मूलचंदानी,आलोक अठवानी,किशोर सचदेव सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।