गरियाबंद

जिपं क्षेत्र क्र.9 से राजेश साहू ने किया नामांकन दाखिल
04-Feb-2025 3:03 PM
जिपं क्षेत्र क्र.9 से  राजेश साहू ने किया  नामांकन दाखिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 4 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए रायपुर जिले के सभी 14 सीटों के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश साहू जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्रमांक 9 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद अपने मतदाता साथियों एवं समर्थकों के साथ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर श्री साहू सर्वप्रथम मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं क्षेत्र के खुशहाली की कामना की एवं अपने विजयश्री के लिए आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना पश्चात नामांकन दाखिल करने के लिए निकले श्री साहू के समर्थकों ने ढोल-बाजे के साथ पहुंचे थे।


अन्य पोस्ट