गरियाबंद

अन्नपूर्णा ने ओम कुमारी के पक्ष में लिया नामांकन वापस
02-Feb-2025 3:42 PM
अन्नपूर्णा ने ओम कुमारी  के पक्ष में लिया  नामांकन वापस

नवापारा राजिम, 2 फरवरी। वरिष्ठ भाजपा नेत्री अन्नपूर्णा देवांगन ने नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी ओम कुमारी संजय साहू के पक्ष में नामांकन वापस ले लिया है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू, चुनाव प्रभारी अंजय शुक्ला, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू,पूर्व अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा से रायशुमारी के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिए है।  अन्नपूर्णा देवांगन ने कहा कि पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को पार्टी टिकट मांगने का अधिकार है,इसलिए मैं भी टिकट की मांग करते हुए नामांकन दाखिल की थी, परंतु पार्टी द्वारा ओम कुमारी संजय साहू को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया। इसके उपरांत उन्होंने पार्टी के आदेश को सर्वोपरि मानते हुए पार्टी हित में अपना नामांकन वापस लिया है।

 


अन्य पोस्ट