गरियाबंद

नवापारा राजिम, 1 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए रायपुर जिले के सभी 14 सीटों के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
जानकारी है कि जिला पं क्षेत्र क्रमांक 1अनारक्षित के लिए जितेंद्र धुरंधर,क्षेत्र का मांग 2 अनारक्षित चंद्रशेखर शुक्ला,क्षेत्र क्रमांक 3 अ पि व महिला सविता चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 4 अनारक्षित महिला सरोज चंद्रवंशी ,क्षेत्र क्रमांक 5 अनारक्षित नवीन अग्रवाल , क्षेत्र क्रमांक 6 अनारक्षित महिला अनुराधा वर्मा, क्षेत्र क्रमांक 7 अनारक्षित महिला स्वाति वर्मा ,क्षेत्र क्रमांक 8 अ जा महिला दुलारी चतुर्वेदानी, क्षेत्र क्रमांक 9 अ पि व मुक्त राजेश साहू ,क्षेत्र क्रमांक 10 अजजा महिला चंद्रकला ध्रुव, क्षेत्र क्रमांक 11 अ पि व मुक्त टीकमचंद साहू, क्षेत्र क्रमांक 12 अजा महिला पूजा देवराज जांगड़े, क्षेत्र क्रमांक 13 अनारक्षित महिला ललिता वर्मा ,क्षेत्र क्रमांक 14 अनारक्षित संजय शर्मा को घोषित किया गया है ।मालूम हो कि पंचायत का या चुनाव तीन चरणों में संपन न होगा। 27 जनवरी से 3 फरवरी तक नॉमिनेशन होगा तथा 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। गौरतलब है की इस बार जिला पंचायत सदस्य चुनाव बड़ा दिलचस्प होगा।भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश साहू,टीकमचंद साहू,दुलारी चतुर्वेदानी,चंद्रकला ध्रुव जैसे दिग्गज जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव मैदान में है।