गरियाबंद

दो दिनी खेल स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत
31-Jan-2025 3:09 PM
दो दिनी खेल स्पर्धा, विजेता पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 जनवरी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नवापारा द्वारा दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस, हरिहर हाई स्कूल मैदान में खेलों भारत अभियान के तहत 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर के समाज सेवक भूपेंद्र सोनी जी व तेजेश्वर साहू जी थे। 

इस अवसर पर भूपेंद्र सोनी ने कहा कि ‘‘राष्ट्रवाद’’ यानी युवाओं को राष्ट्र के प्रति सोचना चाहिए व उनके लिए कार्य करना चाहिए। अभाविप राष्ट्रवाद के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है और देश के युवाओं को राष्ट्रीय एकता व सामाजिक न्याय के लिए काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

तेजेश्वर साहू ने कहा कि आज देश खेल के क्षेत्र में भी उन्नति कर रहा है और आगे बढ़ रहा है। लक्की साहू ने कहा कि यह खेल महाकुंभ का आयोजन देशभर के विभिन्न ईकाईयों द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें नवापारा इकाई भी एक है। उन्होंने यह भी बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है। 

नगर मंत्री दीपक साहू ने बताया कि कार्यक्रम में 53 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें गोबरा नवापारा के सभी विद्यालयों के छात्र व छात्राओं ने अपनी-अपनी सहभागिता दिखाई और इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। खेल महकुंभ में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, वहीं विजेता खिलाडिय़ों को शील्ड व मेडल से सम्मानित किया गया। मंच संचालन लक्की साहू व कोषाध्यक्ष अभिषेक कंसारी ने संयुक्त रूप से किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर उपाध्यक्ष धनेंद्र साहू, नगर सहमंत्री दिपेश सेन, अजित साहू, धर्मेंद्र साहू, चेतन साहू, देवव्रत रजक, पोषण साहू, साकेत कंसारी, शुभ यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में कार्यकर्ता व नगरवासी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट