गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 जनवरी। नामांकन दाखिले के अंतिम दिन मंगलवार को राजिम के बस स्टैंड एवं फिंगेश्वर मार्ग सहित एसडीएम कार्यालय तक भाजपा और कांग्रेस से लेकर निर्दलीय उम्मीदवारों ने रैली निकालकर नामांकन जमा किया। इस दौरान सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक यातायात भी बाधित रहा।
निकाय चुनाव के लिए भाजपा की रैली में विधायक रोहित साहू के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू समेत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेश यादव व सभी 15 वार्डो के पार्षद पद प्रत्याशी पूर्णिमा चंद्राकर, संजीव साहू, जानकी पटेल, पुरन यादव, भरत यादव, अंजली निषाद, कुलेश्वर निषाद, आकाश राजपूत, सुरेश पटेल, टंकेश्वर सोनकर, अजय पटेल, मानकी देवी आडिल, मंशा कुर्रे, कुलेश्वर साहू, डोमिन साहू मां महामाया मंदिर पहुंचे।
माता जी की पूजा-अर्चना करने के बाद यह रैली गाजे-बाजे के साथ श्री राजीव लोचन मंदिर मार्ग, गायत्री मंदिर होते हुए पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से सीधे निर्वाचन कार्यालय पहुंची। यहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सहित सभी पार्षद पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
रैली में विशेष रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सोनकर, राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, ध्रुव कुमार शर्मा, श्याम अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, मनीषा शर्मा, राहुल सेन सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे।
कांग्रेस ने जमा किया नामांकन
इसी तरह कांग्रेस ने भी शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए अध्यक्ष समेत भाजपा प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। यहां अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पवन सोनकर सहित सभी 15 वार्डो के पार्षद पद प्रत्याशियों सुनील प्रज्ञा देवांगन, अशोक यादव, मीता महाडिक, नरोत्तम ठाकुर (जुगु), जीतु सोनकर, रामबाई साहू, रामनारायण साहू, सुधीर शर्मा, नंदकुमार सोनकर (मुन्ना),यशवंत सोनकर, ललित सोनकर, श्रीमती सुमित्रा निराला, बिशे कुमार बंजारे, शिवेन्द्र साहू, रेखा कुलेश्वर साहू ने नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामकुमार गोस्वामी, नरोत्तम ठाकुर, यशवंत सोनकर, मनीष दुबे, सुनील तिवारी, गिरीश राजानी, ताराचंद मेघवानी, लालचंद मेघवानी, डॉ राजेंद्र गुप्ता, राहुल टेकवानी, सागर सोनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।