गरियाबंद

जगह-जगह फहराया तिरंगा
27-Jan-2025 3:42 PM
जगह-जगह फहराया तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 27 जनवरी।
76वां गणतंत्र दिवस पर्व नगर सहित अंचल में धूमधाम से मनाया गया। नवापारा के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं, निजी प्रतिष्ठानों, विभिन्न चौक-चौराहो, गली मोहल्लों में ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में अभनपुर एसडीएम रवि सिंह ने ध्वजारोहण किया। 

इसी तरह तहसील कार्यालय में तहसीलदार सृजन सोनकर, पुलिस थाना में टीआई जितेंद्र ऐसैय्या,नगर पालिका कार्यालय में मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान कार्यालय स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पं. दीनदयाल उपाध्याय चौक बस स्टैंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने झंडा फहराया। सहाकारी वृत्ताकार सोसायटी,त्रिवेणी संगम थोक सब्जी मंडी, तिरंगा चौक, सोमवारी बाजार चौक सहित अनेकों स्थानों में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। इसके साथ ही राष्ट्रगान भी गाया गया।

पीएमश्री सेजेस आत्मानंद हरिहर उत्कृष्ठ विद्यालय में समाज सेवी डॉ राजेंद्र गदिया के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल के पूर्व शिक्षकगण, समाज सेवी, कवि और पत्रकारण उपस्थित थे। स्कूल में एनसीसी, स्काउट और रेडक्रास के बच्चों ने शानदार मार्च पास्ट कर परेड निकाली। इसके पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इधर लाल चौक में राष्ट्रीय ध्वज का रोहन में भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा,ओम कुमारी संजय साहू,पारस गोलछा,परदेसीराम साहू,बल्लू सोनी,रेशम सिंह हुंदल,बाबी चावला,अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू,साधना सौरज,प्रभा बांसवार,किरण सोनी,तनु मिश्रा,रोशन जीतू बयां,भागवत देवांगन,सोहेद्र साहू,मुकुंद मेश्राम, धीरज साहू,अनश रिजवी,अशोक नागवानी,तरुण साहू,योगेंद्र कंसारी,सचिन सचदेव,राजेश गिलहरे, भरत सोनकर,संतोषी कंसारी,रुपेंद्र चंद्राकर,सहित अनेक नागरिक गण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट