गरियाबंद

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली किसान न्याय साइकिल यात्रा
21-Jan-2025 2:41 PM
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली किसान न्याय साइकिल यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 21 जनवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ग्रामीण द्वारा किसान न्याय साइकिल यात्रा निकाला गया। कांग्रेस कमेटी के पूर्व युवा महासचिव यशवंत साहू के नेतृत्व निकाली गई। यह यात्रा चंपारण से होते हुए सेमरा, टीला, कुम्हारी, गौरभाट, बनचरौदा, छटेरा पहुंचकर समापन किया। यात्रा के माध्यम से कांग्रेसियों ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमे प्रमुख बिंदु धान का समर्थन मूल्य 3100 एकमुश्त देने, छत्तीसगढ़ में 52 प्रतिशत आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग के होने के बाद भी जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए एक भी ओबीसी के लिए आरक्षण न होना, बिजली बिल में लगातार वृद्धि, 500 रूपए में गैस सिलेंडर तथा भूमिहीन मजदूर भाईयों को सालाना 10 देने की मांग की गई।

यात्रा में प्रमुख रूप से कृषक कल्याण बोर्ड के पूर्व सदस्य श्रवण चंद्राकर, ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू, उपाध्यक्ष किशन साहू उपाध्यक्ष, युवा जिला युवा कांग्रेस खेमराम साहू, तेजराम साहू, पुरषोत्तम साहू, दयालु साहू, शिवा साहू, दिनेश साहनी, असलम मिर्जा, अशोक साहू, लालजी साहू, भुवन साहू, अवध तारक, उकेश साहू, भूषण सेन, सुखदेव ध्रुव, हरिशंकर निषाद, परदेशी निषाद, रामानंद निषाद, योगेश चंद्राकर, राजू चंद्राकर, हीरासिंग चौहान, मनोहर माहेश्वरी, रामसरन चंद्राकर, रामगुलाल निषाद, अजय साहू, ओझ राम साहू, दुर्गेश साहू, खेमराज पटेल, जोहनु निर्मलकर, भूपेंद्र साहू, राकेश सेन, घनश्याम देवांगन, गैंद साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट