गरियाबंद

किसान सम्मान समारोह
21-Dec-2024 2:19 PM
किसान सम्मान समारोह

नवापारा-राजिम, 21 दिसंबर। सुशासन के 1वर्ष पूर्ण होने पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन ग्रामीण सेवा सहकारी समिति मर्यादित पटेवा में किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के प्राधिकृत अध्यक्ष दौवाराम साहू के द्वारा किसानो को श्रीफल एव फूल माला भेंट कर सम्मान किया गया।कार्यक्रम में पूर्व संचालक श्यामलाल साहू, सरपंच भेनमती राजू पाल,प्रभारी रूपेंद्र कुमार सेन, कर्मचारी ऋषि साहू,गोपाल सोनवानी, उमेश साहू,अमर साहू,पचू निषाद किसान भारत निषाद,केऊराम साहू, यशवंत साहू,भुनेश्वर साहू,दिनेश निषाद,शिवनारायण साहू, बसंत साहू, दुलार साहू, सुंदरलाल साहू,धनीराम साहू,खेमू साहू,दाऊ लाल,देवा राम, निर्मला साहू,रेवती बाई,ओमप्रकाश साहू सहित किसान गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट