गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 दिसंबर। ट्रैक्टर चोरी के आरोपी को गरियाबंद पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी राधेश्याम राठौर राजस्थान वर्तमान निवास गरियाबंद ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 से 11 दिसंबर तक अमात गोड सामाज भवन सडक़परसुली से अज्ञात चोर द्वारा उसका जॉन डीयर ट्रैक्टर क्रमांक आरजे-14-आरडी-1848 मॉडल 2017 ग्रीन कलर की हाईड्रोलिक मशीन लगा हुआ को चोरी कर ले गया।
जांच में कंपनी में कार्यरत प्रदीप कुमार गर्ग पर संदेह व्यक्त करने पर उक्त व्यक्ति के मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन सायबर सेल गरियाबंद से प्राप्त किया गया जो 10 दिसंबर को संदेही का लोकेशन घटना पुख्ता होने पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के संदेही के करेंट लोकेशन के आधार पर पता तलाश पर रवाना हुआ।
संदेही प्रदीप कुमार गर्ग अपने ससुराल ग्राम छिन्दपैन नुआपाड़ा ओडिशा में मिला। उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ पर बताया कि 4-5 माह का मजदूरी का पैसा नहीं देने से सडक़ परसुली पहुंचकर कंपनी के काम में लगे ट्रैक्टर क्रमांक आरजे-14-आरडी-1848 को चोरी कर ले जाना बताया।
आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से चोर से प्राप्त ट्रैक्टर जिसकी कीमत 3,50,000 रुपए है, जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।