गरियाबंद

राजिम, 24 सितंबर। राजिम के समीपस्थ गांव सेम्हरतरा के कवि, मानस व्याख्याकार युगल किशोर साहू ‘‘जिज्ञासु’’ को साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक व कला कार्यक्षेत्र में अभिनव कार्य के लिए नई कोपलें (पोएट्री 36) ने गायत्री मंदिर परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय युवा सम्मेलन व सम्मान समारोह में ‘‘गौरव सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। कवि साहू छत्तीसगढ़ के विविध मानस मंचों के साथ-साथ उड़ीसा, महाराष्ट्र में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। परमेश्वर मानस परिवार सेम्हरतरा का प्रतिनिधित्व करते हुए मानस के क्षेत्र में युवाओं की सहभागिता को दर्शाता हुआ साहू का उल्लेखनीय अवदान से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू, वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर शर्मा, गीतकार मिनेश साहू व नई कोपलें (पोएट्री 36) संस्था के विशाल मंच से सम्मानित किया गया है।
सम्मान मिलने पर इंद्र कुमार, कमलेश, जीवन, धनेन्द्र, हरीश समेत मित्रों व शुभचिंतकों ने बधाई दी है।