गरियाबंद

शिक्षक के निधन पर परिजनों को अनुग्रह राशि
21-Sep-2024 2:57 PM
शिक्षक के निधन पर परिजनों को अनुग्रह राशि

नवापारा-राजिम, 21 सितंबर। ग्राम मानिकचौरी निवासी गौकरण सिंह ध्रुव का 18 सितंबर को निधन हो गया। वे शासकीय प्राथमिक शाला पिपरौद में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे। उनके निधन पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर के माध्यम से पचास हजार रूपये की अनुग्रह राशि शिक्षक धर्मपत्नी मोहनी धु्रव को प्रदान की गई। इस दौरान मानिकचौरी सरपंच बुद्धेश्वर साहू, जे.के. विश्वकर्मा, कुमारी बाई साहू, गोमती भार्गव, गैदलाल साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट