गरियाबंद

विहिप ने मनाया 60वां स्थापना दिवस
01-Sep-2024 7:39 PM
विहिप ने मनाया 60वां स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 1 सितंबर।  जिला ईकाई विश्व हिंदू परिषद जि़ला गरियाबंद ने 60 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत सिरकट्टी पावन धाम के मुख्य संत श्री गोवर्धन शरण महाराज  रहे।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मंत्री  वीरेन्द्र ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुई थी जो कि एक संयोग मात्र नहीं था, जब स्थापना हुई तो सभी समाज प्रमुख एवं एवं सभी मत पंथ के संत वहां उपस्थित थे। 

जि़ला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्षों के कार्यों के बारे में विस्तृत से बताया। कार्यक्रम में नगर के संघ चालक सत्य प्रकाश मानिकपुरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनजातीय गौरव समाज के हरिश्चंद्र कमार, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंग राजपूत सहित जि़ले एवं गरियाबंद नगर के गणमान्य नागरिक माता बहने उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट