गरियाबंद

कुलदीप खरे का निधन
01-Sep-2024 7:37 PM
कुलदीप खरे का निधन

गरियाबंद, 1 सितंबर। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कुलदीप खरे (41 वर्ष) का निधन रायपुर के एक निजी अस्पताल में हो गया है। कुलदीप खरे वनोपज समिति के प्रबंधक भी रहे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को उनके गृहग्राम बिंद्रानवागढ़ में किया गया। वे गरियाबंद में पदस्थ पटवारी मनोज खरे एवं पंचायत सचिव दिलीप खरे के छोटे भाई थे। उनके अंतिम संस्कार में भाजपा के कई नेता, गरियाबंद, रायपुर एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी।


अन्य पोस्ट