गरियाबंद

डॉ.बलजीत सिंह के जन्मदिन पर बधाई देने तांता
31-Aug-2024 3:16 PM
डॉ.बलजीत सिंह के जन्मदिन पर बधाई देने तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 31 अगस्त। पिछले दिनों नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.बलजीत सिंह का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख प्रतिष्ठित नागरिकों ने उनके जन्म दिवस पर शामिल होकर उन्हें बधाई दी।

संगीत की मधुर ध्वनि के बीच डॉ. सिंग अपनी जीवन संगिनी डॉ. महिंदर कौर के साथ जब प्रतीक ज्वेलर्स के गार्डन में पहुंचे तो डॉ. राजेंद्र गदिया परिवार, डॉ. पुनीत गोस्वामी, हेमराज पारख,भागचंद बंगानी, सुनील बोथरा, मोहन गोविंद अग्रवाल, उगमराज कोठारी ने उनकी भावभीनी अगवानी की, उपस्थित लोग उन पर गुलाब की पंखुडिय़ां बरसाने लगे, सर्वप्रथम पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने उनका तिलक लगाकर सुषमा शर्मा के साथ अभिनंदन किया, राजू काबरा, अशोक गोलछा, राजू बोथरा, सभी लोग अपने यहां से बर्थ डे केक, मिठाइयां और चाकलेट आदि लाए थे।

डॉ. बलजीत सिंग ने जैसे ही केक काटा, प्रेम साधवानी ने हैप्पी बर्थ डे गीत गाना शुरू कर दिया, तालियों की लय के साथ झूमते और नाचते लोगों ने डॉ. साहब के साथ ग्रुप फोटोज खींचवाई और सेल्फियां भी ली, सभी डॉ. साहब से आशीर्वाद लिए और बड़े भाव से ईश्वर से यही मंगल प्रार्थना कर रहे थे कि डॉ. साहब शतायु हों और यूही मरीजों की सतत सेवा करते रहें। डॉ. गदिया ने कहा कि नगर के इतिहास में यह पहली बार है कि ऐसा भव्य जन्मदिन लोगों ने स्वयं आगे होकर मनाया, डॉ. साहब इस आयोजन पर भावुक हो उठे थे और अपने मनोभावों से सभी के लिए आभार व्यक्त कर रहे थे।

इस अवसर पर डॉ. डागा, पूर्व पार्षद सौरभ (सिंटू) जैन, डॉ. लीलाराम साहू, अशोक गोलछा, टाटा वाले,चंदू जैन, सतीश जैन, प्रभात जैन,अभय दाऊ,प्रदीप भंसाली, डॉ.समर्पण गदिया, दिनेश सांखला,अजय बंगानी, सुनील पारख, सिंटू सौरभ जैन आदि अनेक लोग अपने परिवार के साथ पहुँच कर बधाई दी।


अन्य पोस्ट