गरियाबंद

महानदी पुल से निकलने लगी छड़, दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण
02-Jun-2024 4:03 PM
महानदी पुल से निकलने लगी छड़, दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 2 जून । महानदी पुल  में अब छड़ बाहर निकल आया है। ऐसे में कहीं बड़ी दुर्घटना की आशंका बन सकती है। भारी वाहन वाले इस महानदी पुल से होकर कोलकाता भी जाते हैं।

ज्ञाता हो कि राजिम नवापारा को जोडऩे वाले इस पुल पर चौबीसों घण्टे गाडिय़ों का आना-जाना लगा रहता है। कहीं गाडिय़ों का टायर अगर छड़ में घुसा तो बड़ी घटना हो सकती है। पुल का निर्माण 6 सितंबर 2008 शुरू किया गया था। आज 16 वर्ष के बाद पुल का उचित मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट