गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 31 मई। नौतपा के सातवें दिन शुक्रवार को पारा 45 डिग्री के पार हो गया है। प्रचंड गर्मी के चलते आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। सुबह से ही सूर्य देव अपने तेवर दिखाने लगे है। दोपहर 11 बजे के बाद सडक़े सुनी दिखाई दे रही है। अति आवश्यक काम वाले ही आवागमन कर रहे हैं। शाम को भी गर्म हवाएं चल रही हैं। हीटवेव का असर हर जगह देखने को मिल रहा है।
नवापारा और राजिम शहर की बात करें, तो यहां के कई सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में शहरों में लॉकडाउन की तरह नजारा दिख रहा है। वहीं तेज गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया। तेज धूप और लू की वजह से लोग अपने घरों से निकलना बंद कर दिया है। यात्री बसों में भी सवारी ना के बराबर है, सवारी नहीं होने के कारण वाहन मालिक अपना गाड़ी खड़ा कर दिए है।
शहर की सडक़ों के साथ-साथ बाजार में भी सन्नाटा दिखाई दे रहा है। वहीं ग्राहक नहीं होने के कारण भी बाजार की अधिकतर दुकानों की शटर डाउन हो गया है। जिसकी वजह से अघोषित लॉकडाउन सा नजारा सडक़ों पर देखा जा सकता है।
वहीं धूप और लू की वजह से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी राहत की उम्मीद भी कम है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा। इसके साथ ही प्रशासन ने भी लू बचने को लेकर सतर्क रहने की बात कह रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सबसे अधिक डिहाइड्रेशन के मामले सामने आते हैं। ऐसे में पेय पदार्थों का इस्तेमाल ज्यादा करें। बाहर निकलने से पहले खूब पानी लें। साथ ही जरूरी होने पर ही घरों से बाहर जाएं।