गरियाबंद

प्रशासन ने 2 एकड़ से अधिक जमीन को किया कब्जा मुक्त
29-May-2024 5:10 PM
प्रशासन ने 2 एकड़ से अधिक जमीन को किया कब्जा मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 29 मई। अभनपुर के ग्राम पारागांव में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए कीमत की लगभग सवा दो एकड़ शासकीय घास भूमि को मुक्त कराया है। अतिक्रमण हटाने से पहले गोबरा नवापारा तहसीलदार द्वारा न्यायालय प्रक्रिया पूरी करते हुए 17 मई को बेदखली का नोटिस भी जारी किया गया था।

बताया जाता है कि नवापारा और पारागांव की सीमा से लगे शासकीय घास भूमि खसरा नंबर 1047, रकबा 4.35 हेक्टेयर भूमि के भाग रकबा 0.87 हेक्टेयर भूमि पर नवापारा के 4 लोगों द्वारा द्वारा, अतिक्रमण कर संबंधित भूमि के चारों ओर बाउंड्रीकरण करवाते हुए 2 कमरों का निर्माण भी कराया गया था। मंगलवार को दोपहर 12 के करीब गोबरा नवापारा तहसीलदार सूरज बंछोर, नायब तहसीलदार अशोक जंघेल, आरआई मायाराम साहू सहित राजस्व अमला, टीआई अवध राम साहू पुलिस अमले के साथ पहुंचे और फिर जेसीबी के माध्यम से संबंधित भूमि पर किए बाउंड्रीकरण और कमरों को ध्वस्त कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

अवैध कब्जे और प्लाटिंग का खेल लगातार जारी

सूत्रों के अनुसार तहसील क्षेत्र में 3 जगहों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है, लेकिन अतिक्रमणकारियों पर किसी भी तरह से कार्रवाई नहीं हुई है। क्षेत्र में अवैध कब्जे और प्लाटिंग का खेल लगातार जारी है। क्षेत्र के नवापारा में दम्मानी कालोनी सहित पारागांव, तर्री, छांटा रोड, परसदा में अवैध कब्जा और प्लाटिंग कर शासन को चूना लगाया जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन की नजर इन जगहों पर कब तक पड़ती है।

ज्ञात हो कि रायपुर कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह ने पिछले महीने जिले के समस्त राजस्व अमला एवं नगर निगम जोन कमिश्नरों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में अवैध प्लॉटिंग रोकने के संबंध में निर्देश दिए थे। बैठक में संबंधित व्यक्ति या संस्था को प्रकरण दर्ज कर नोटिस देने मौके पर जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा कर अवैध कालोनी के निर्माण नष्ट करने निर्देश दिए थे।


अन्य पोस्ट