गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 28 मई। गोबरा नवापारा क्षेत्र में जुआ खेलते जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में जुआ, सट्टा को लेकर लगातार शिकायत पुलिस को मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5050 रूपये भी जब्त किया गया है। सभी आरोपी नवापारा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार 26 मई के रात्रि 11 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की नवापारा महानदी किनारे घटोरिया पारा के पास अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर कार्रवाई किया।
मौके से 9 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें लव निषाद (20), प्रदीप कंसारी(34), दिलीप कंसारी(32), मूलचंद नेम(18), मनीष उर्फ मोनू कंसारी(22), राकेश कंसारी(38), उत्तम कुमार साहू(24), देवेंद्र कुमार साहू(21), कमल कंसारी(32) के कब्जे से 5050 रुपए की जब्ती की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी कार्रवाई कर अपराध पंजीबद का विवेचना में लिया गया।