गरियाबंद

सैकड़ों बोरियां अवैध धान जब्त
15-Jan-2024 7:00 PM
सैकड़ों बोरियां  अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 15 जनवरी। अलग-अलग जगह से  सैकड़ों बोरियां अवैध धान जब्त की गई।

 जिला खाद्य अधिकारी सुधीर चन्द्र गुरू ने बताया कि कल देर रात अन्तरराज्यीय चेकपोस्ट बधियामाल में ओडिशा से जिले में धान खपाने के लिए ला रहे वाहन क्रमांक सीजी 04 एमके 6750 से 60 बोरी धान जब्त किया गया। इसी तरह वाहन क्रमांक सीजी जेडी 2168 से 60 बोरी धान राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा जब्त कर कार्रवाई की गई। इसी तरह 11 जनवरी को सहायक खाद्य अधिकारी मदन मोहन साहू एवं रविशंकर कोमरा की टीम ने वाहन क्रमांक सीजी 04 जेडी 0957 से 60 बोरी धान जब्त कर वाहन चालक के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

इसके अलावा निर्मला केतकी पिता बालेश्वर केतकी निवासी कुम्हड़ीखुर्द देवभोग द्वारा खुटगांव चेकपोस्ट के बायपास पगडंडी के रास्ते से ओडिशा से लाते हुए  तुआसमाल चौंक पास पकड़ लिया गया, जिसे देवभोग थाना में सुपुर्द किया गया है। उक्त वाहन चालक के विरूद्ध मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट