गरियाबंद

स्वराज आएगा तो रामराज्य भी आएगा-चंदूलाल
12-Jan-2024 8:08 PM
स्वराज आएगा तो रामराज्य भी आएगा-चंदूलाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 12 जनवरी। सोमवार 22 तारीख को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। पांच सौ साल से श्री राम भगवान का मंदिर नहीं बन पाया मोदीजी के प्रयास से और जनता के सहयोग से राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है, सब लोग अयोध्या नहीं जा सकते, वहां सामा नहीं  पाएंगे।

मोदीजी ने सबसे निवेदन किया है अपने स्तर पर गांव में जहां रहते हो वहां सामूहिक भोजन करें। हनुमान चालीसा का और सुंदरकांड का पाठ करें और हर घर में दीप प्रज्वलित  करें। 

दीप प्रज्वलित करके बच्चों को पटाखा फोडऩे के लिए कहें रंगोली बनाएं, जिससे गांव में एकता भी बढ़ेगी और लोगों में एकता के साथ-साथ आस्था विश्वास भी बढ़ेगा। उक्त बातें मैनपुर पहुंचे महासमुंद लोकसभा के पूर्व भाजपा सांसद चंदूलाल साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। 

उन्होंने कहा प्राण प्रतिष्ठा निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस हिंदू विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। कांग्रेस के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने संबंधी निमंत्रण को ठुकरा दिया ऐसे ही 1951 में सोमनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भी निमंत्रण कांग्रेस ने ठुकराया था। इस कदम से भारत की संस्कृति और हिंदू धर्म के प्रति मुख्य विपक्षी पार्टी का स्वाभाविक विरोध उजागर हो गया। 

उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास अपनी पिछली गलतियों को सुधारने का मौका था लेकिन उसने मौका बर्बाद कर दिया। पं. जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और कांग्रेस के कुछ नेता सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का भी विरोध किया। महात्मा गांधी की रामराज की अवधारणा को नकारा है कांग्रेस ने। गांधी जी ने कहा था कि देश में 6 लाख गांव है मैं 6 लाख गांव की आजादी चाहता हूं  हर गांव आजाद हो जाएगा तो हर गांव में स्वराज आएगा , स्वराज आने के बाद रामराज भी आएगा । महात्मा गांधी के स्वप्न को सरकार  साकार करने जा रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी  इस अभियान को चलकर उस सपना को साकार कर रहे हैं। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिंन्हा महामंत्री दिलीप साहू जिला संयोजक रूपेश  साहू भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष महेश कश्यप मनोज निर्मलकर पुलस्त शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट