गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जनवरी। अभनपुर विधानसभा चुनाव की कुल 240 बूथों में से भाजपा मंडल तामासिवनी चम्पारण के ग्राम टीला बूथ क्र.69 को सर्वाधिक लीड बूथ का चयन किया गया, जिससे मंडल के सभी कार्यकर्ता हर्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं।
इन्डोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित संभागस्तरीय कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने कर कमलों से नवनिर्वाचित विधायक इन्द्र कुमार साहू, जिला मंत्री परदेशी राम साहू, मण्डल अध्यक्ष नारायण यादव, महामंत्री टीकाराम साहू तथा बूथ अध्यक्ष अरूण पटेल को शील्ड व पुष्प माला से सम्मानित कर जीत की बधाई दी है।
उक्त मतदान केंद्र में कुल मतदान 1044 में भाजपा 777 कांग्रेस 242 शेष अन्य, इस तरह 535वोट की लीड पूरे विधानसभा में सर्वाधिक लीड घोषित किया गया। भाजपा मंडल की ओर से सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का आभार प्रकट करते है।