गरियाबंद

सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम, ग्रामीणों को बांटे सामान
11-Jan-2024 2:57 PM
सीआरपीएफ का सिविक एक्शन कार्यक्रम, ग्रामीणों को बांटे सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 11 जनवरी। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक के इंदागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन द्वारा मंगलवार को कमांडेंट संजीव रंजन तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में नक्सल प्रभावित क्षेत्र इंदागांव  में सिविक एक्शन प्रोग्राम एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

सीआरपीएफ 211वीं बटालियन के द्वारा थाना इंदागांव  में नक्सल विरोधी अभियान के अलावा समय-समय पर जनकल्याण हेतु कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। सीआरपीएफ का मुख्य उद्देश्य आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ सहायता प्रदान करना भी है, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों का विकास हो सके। 

211 बटालियन कमांडेंट संजीव रंजन के मार्गदर्शन की उपस्थिति में मंगलवार को ग्राम पंचायत इंदिरा गांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें कोयला भट्टी ऊपर पारा बाजारपारा केंदु मिल  एवं थाना पारा के ग्रामीणों के मध्य जन कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत इंदागांव के आश्रित मोहल्ले के जरूरतमंद लोगों में कंबल कढ़ाई चम्मच मच्छरदानी लूंगी साड़ी के साथ-साथ मेडिकल कैंप लगाकर एक सौ दस  ग्रामीणों का बीपी, शुगर, सर्दी-खांसी बुखार एवं अन्य बीमारियों का उपचार एवं  दवाइयां वितरण की गई।  इस अवसर पर डॉ. देवनेनि तपस्विनी सहायक कमांडेंट सुनील कुमार थाना प्रभारी इंदागांव  महेश कुमार साहू उप निरीक्षक  केसरी सिंह ध्रुव सरपंच पंचायत के पंच एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस आयोजन की बहुत ही सराहना की।


अन्य पोस्ट