गरियाबंद

आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
11-Jan-2024 2:43 PM
आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 11 जनवरी।
मैनपुर संचालन आयुष विभाग के निर्देशन एवं कार्यालय जिला आयुर्वेद अधिकारी निकिता ध्रुव के मार्गदर्शन  में  विकासखंड मैनपुर में द्वितीय विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दुर्गा मंच मैनपुर में किया गया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने किया।

क्षेत्रीय  होम्योपैथिक डॉ. सुमन बागची ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत  किया मैनपुर में सोमवार को निशुल्क आयुष  स्वास्थ्य  रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें  215 होम्योपैथी एवं 225 आयुर्वेदिक  ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई तथा दिनचर्या एवं मौसमी बीमारियों से बचाव व आयुर्वेदिक अनुसार दिनचर्या योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही एचडब्ल्यूसी में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए उसके लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

उक्त शिविर में भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा भाजपा महामंत्री दिलीप साहू  कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भोला जगत डॉ. संगीता कौशिक, डॉ. राजकुमार कनौजे डॉ. मिथिलेश ठाकुर संतराम बलराम ध्रुव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट