गरियाबंद

युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, बंदी
03-Jan-2024 2:53 PM
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जनवरी।
नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी में एक युवक पर धारदार चाकू से एक बदमाश ने हमला किया है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार 1 जनवरी को नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपोटी में नागवंशी किराना दुकान के पास रिकेश तारक पर गांव के ही युवक हरीश सिन्हा ने चाकू से हमला किया है। हमले में रिकेश बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए डायल 112 की मदद से नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

रिकेश के पिता रोहित तारक ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम 7 बजे के आसपास उसका बेटा रिकेश अपने दोस्तों के साथ उमरपोटी गांव के नागवांशी किराना दुकान के सामने आपस में बातचीत कर रहा था। उसी समय गांव के हरीश सिन्हा आकर वाद विवाद करने लगा, फिर गुस्से में आकर हरीश ने अपने पास रखे धारदार चाकू से रिकेश पर हमला कर दिया है। हमले से रिकेश घायल होकर गिर गया। हमले के बाद आरोपी मौका देखकर फरार हो गया।

घायल रिकेश को डायल 112 की मदद से तत्काल नवापारा अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 


अन्य पोस्ट