गरियाबंद

ट्रांसपोर्टर हड़ताल का असर, पेट्रोल पंपों में लगी भीड़, बसों के पहिये थमे
01-Jan-2024 3:03 PM
ट्रांसपोर्टर हड़ताल का असर, पेट्रोल पंपों  में लगी भीड़, बसों के पहिये थमे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 1 जनवरी। केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर संघ हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल का असर लोगों के दिनचर्या पर पड़ रहा है। ट्रक ड्राइवर के हड़ताल के चलते पेट्रोल और डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। पेट्रोल पंपों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। इसके चलते कई जगहों पर स्टॉक खत्म हो गया है।

पेट्रोल पंपों में स्टॉक खत्म

नए साल के पहले ही कई पेट्रोल पंपों में स्टॉक खत्म हो गए हैं। रविवार दोपहर से ही नवापारा क्षेत्र के के विभिन्न पेट्रोल पंपों में डीजल और पेट्रोल लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं कई लोगों ने तो गैलन, डिब्बे व ड्रम में पेट्रोल भराकर चले गए।

 जैसे ही लोगों को पता चला कि चालकों की हड़ताल है। वैसे ही वाहन चालकों की भीड़ पेट्रोल पंप में लग गई। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पेट्रोल पम्प पर ही जाम की स्थिति लग गई। भारी भीड़ को देखते हुए पेट्रोल पम्प संचालक द्वारा पेट्रोल देने की लिमिट बना दी गई। शहर के दम्मानी पेट्रोल पंप में एक बाइक में 100 रूपए तक ही पेट्रोल दिया जा रहा है।

बसों के संचालन पर भी पड़ सकता है असर

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह से ही बस ड्रायवरों ने भी हड़ताल का समर्थन करते हुए हड़ताल पर चलते गए हैं, जिसके चलते रायपुर, राजिम, आरंग, गरियाबंद, महासमुंद जाने वाली बसों के पहिये थम गए हैं। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। फिलहाल अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।


अन्य पोस्ट