गरियाबंद
करों के भुगतान में नगर के सभी वार्डों में लगेगा शिविर
31-Dec-2023 7:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 31 दिसंबर। नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु निकाय द्वारा आरोपित सम्पत्तिकर/समेकितकर व जलकर एवं अन्य करों शुल्कों की वसूली हेतु शिविर का आयोजन पालिका क्षेत्रांतर्गत समस्त वार्डों में किया जा रहा है।
सीएमओ संतोष कुमार विश्वकर्मा ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि निकाय द्वारा आरोपित सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर एवं अन्य करों/शुल्कों का भुगतान अनिवार्य रूप से अपने वार्ड के वसूली शिविर में सहायक राजस्व निरीक्षक (मोहर्रिर) या कार्यालय नगरपालिका परिषद के सदर काउंटर में जमा करें। नियत तिथि तक टैक्स जमा नहीं करने की स्थिति में अधिभार / पेनाल्टी /नल विच्छेदन की कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिये स्वयं उत्तरदायी होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे