गरियाबंद

दुलना में रासेयो का 7 दिवसीय शिविर का समापन 22 को
21-Dec-2023 2:45 PM
दुलना में रासेयो का 7 दिवसीय  शिविर का  समापन 22 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 दिसंबर।
समीपस्थ ग्राम दुलना में अंचल के प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक संचालित हो रहा है। शिविर का शुभारंभ भगवताचार्य एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य पं. रमाकांत शर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। 

18 दिसंबर को गुरूघासीदास को स्मरण करते हुए मनखे मनखे एक समान गीत के माध्यम से पंथी नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे ग्रामीणों व्दारा काफी सराहा गया। स्वयंसेवकों के अखाड़ा कार्यक्रम के लिए ग्राम सरपंच उमेशकुमार साहू सहित दर्शक दीर्घा में काफी उल्लास नजर आया। स्वयंसेवकों व्दारा ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। साथ ही नशामुक्त ग्राम, अंधविश्वास, स्वच्छता ही सेवा सहित छग सरकार के बहुआयामी उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सेवा, सुशासन, सुरक्षा और विकास का नारा लगाते हुए प्रतिदिन प्रभातफेरी भी निकाली जा रही है। संपूर्ण कार्यक्रमों का संचालन कार्यक्रम अधिकारी महेशराम नेताम व्दारा संचालित किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट