गरियाबंद

21 क्विंंटल व 3100 रू में धान खरीदी का कोई जिक्र नहीं, किसान हुए मायूस
18-Dec-2023 7:18 PM
21 क्विंंटल व 3100 रू में धान खरीदी का कोई जिक्र नहीं, किसान हुए मायूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 18 दिसंबर।
जनपद सभापति  अर्चना डॉ. दिलीप साहू ने भाजपा सरकार बनने के बाद प्रथम कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा मात्र प्रधानमंत्री आवास व पिछला बकाया बोनस पर ही चर्चा किया गया। सरकार अपने घोषणा पत्र के माध्यम से किसानों की धान 3100 व 21 क्विंंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का वादा किया गया है, जिसपर  किसान चुनाव परिणाम के बाद बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि ये वादा पूरा होगा। 

जनपद सभापति ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा इस वादे को कोई अमल नहीं करना यह किसान विरोधी रवैइये को दर्शाता है। उन्होंने भाजपा सरकार से मांग किया कि 21 क्विंंटल धान खरीदी 3100 रूपए में तत्काल प्रारंभ किया जाए।


अन्य पोस्ट