गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 18 दिसंबर। नवापारा में पिछले दिनों नवापारा-कुरूद मार्ग में सडक़ दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार के लोग घटनास्थल पर ही धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर बैठे थे नगर में जबरदस्त आक्रोश था।
इस बीच पूर्व विधायक धनेंद्र साहू ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीडि़त परिवार के लिए प्रशासन में बैठे अधिकारियों से चर्चा कर धरने को समाप्त करवाया था। शनिवार को पूर्व विधायक श्री साहू पीडि़त परिवार के घर पहुंच कर मृतक की पत्नी एवं उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना देते हुए शोक संतृप्त परिवार को हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से 10000 की आर्थिक सहायता राशि पीडि़त परिवार को प्रदान किया। पूर्व विधायक के साथ नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, चतुर जगत, महामंत्री राजा चावला, वार्ड पार्षद अर्जुन साहू, फागु देवांगन, अजय साहू, अनूप खरे, मेघनाथ साहू, हेमंत साहनी, रामकुमार शर्मा, गोल्डी पारख आदि थे।