गरियाबंद

नि: शुल्क मेगा हेल्थ कैंप
17-Dec-2023 7:39 PM
नि: शुल्क मेगा हेल्थ कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 17 दिसंबर। निशुल्क मेगा हैल्थ कैम्प का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर धमतरी में शनिवार को जिला एवं सत्र  न्यायालय धमतरी के जज के. एल चेरियानी की सलाह से किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर डॉ एस.मधुप कुशवाहा की देखरेख़ में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  किया गया। इस अवसर जिला एवं सत्र न्यायालय के जिला जज श्री चेरियानी ने  कहा कि मानव सेवा ही सच्ची और सबसे बड़ी सेवा है। जिला चिकित्सालय के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. एस मधुप कुशवाहा ने कहा  कि देश और समाज का विकास तभी हो पाएगा जब लोग मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे । बदलते मौसम में खुद का ख्याल रखें।इस स्वास्थ्य शिविर  में निशुल्क दवाई ब्लड प्रेशर चेकअप और शुगर चेकअप किया जायेगा  जिसमें  रोगियों की  रोग की की जांच की जाएगी   एवं मेडिसिन भी दिया जायेगा ।  लोक अदालत में  खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी सदस्य एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

 अधिवक्ताओं तथा पक्षकारों के निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण करने हेतु जिला चिकित्सालय धमतरी के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.एस. मधुप कुशवाहा चर्म रोग विशेषज्ञ और उनकी मेडिकल टीम नमिता नाग फार्मासिस्ट,उमाकांत वैद्य मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,कुमारी ललिता ठाकुर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट,ओमनारायण साहू मेल स्टाफ नर्स, प्रदीप साहू वार्ड बॉय,मनोज ध्रुव वाहन चालक के द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया गया ।

शिविर में हड्डी रोग बाल रोग स्त्री रोग नेत्र रोग रोग चर्म रोग आदि के लिए 200 मरीजों ने निशुल्क परामर्श लिया। शिविर में सांस  बीपी शुगर की जांच एवं निशुल्क दवाई वितरित की गई। अस्पताल की टीम ने इस स्वास्थ्य शिविर कैंप में अपनी महत्वपूर्ण सेवा एवं योगदान दिया।


अन्य पोस्ट