गरियाबंद

राजिम के मंदिरों में विधायक रोहित साहू ने लिया आशीर्वाद
13-Dec-2023 2:50 PM
राजिम के मंदिरों में विधायक रोहित साहू ने लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 दिसंबर।
राजिम विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू विधायक बनने के उपरांत राजिम के मंदिरों में अपने परिजनों व कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। 

इस दौरान महामाया पारा चौक में राजमिस्त्री संघ राजिम के द्वारा गजमाला के साथ भव्य स्वागत किया। राजिम विधायक रोहित साहू ने प्रयागराज धर्मनगरी राजिम के प्रसिद्ध कुलेश्वर नाथ महादेव, राजीव लोचन मंदिर व माँ महामाया का पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। 

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम कमल सिन्हा, टंकू सोनकर, लोकनाथ साहू, मकसूदन साहू, बलराम यादव,ओमकार साहू, भुनेश्वरी साहू, प्रवीण पुष्पाकर, रिकेश साहू, हीरालाल साहू, नेपाल साहू, मधु नत्थानी, ख़ुशी साहू आदि मौजूद रहे। 
 


अन्य पोस्ट