गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम/मगरलोड, 13 दिसंबर। मगरलोड क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से हडक़ंप मचा गया है। वनकर्मियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मामला मगरलोड थाना क्षेत्र में 11 दिसंबर को उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहदी के अंतर्गत कक्ष क्रमांक 46 मड़ेली के निलगिरी प्लांन में वन कर्मियों सुबह 10 बजे गस्त पर निकले थे। तभी उन्होंने युवक की लाश देखी। वनकर्मियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही मगरलोड पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच में दौरान मृतक के जेब से आधार कार्ड मिला। जिससे मृतक की पहचान खेलन सिंग मरकाम पिता नारायण सिंह मरकाम दुधवारा के रूप में हुई।पुलिस ने युवक की लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है। बहरहाल पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक स्थिति पता चलेगा।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।