दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 18 सितंबर। कंटेनर चालक ने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए डिवाइडर से टक्कर मार दी, इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गई वहीं चालक को भी चोट आई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
आरोपी के खिलाफ 184 मोटर व्हीकल एक्ट का घटना घटित पाए जाने पर धारा 281, 125 (क) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है। अंजोरा चौकी पुलिस ने बताया कि प्रार्थी आकाश नायक 26 वर्ष निवासी ग्राम गोकर्णा तहसील कुम्टा बाना जिला कारवार, कर्नाटक वर्तमान निवासी गरचा कांपलेक्स रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह वीआरएल लॉजिस्टिक लिमिटेड में डिप्यूलटी जनरल मैनेजर के पद पर पदस्थ है। कंपनी के वाहनों से ट्रांसपोर्ट का काम चलता है।
15 सितंबर को उन्हें सूचना मिली कि कंपनी का कंटेनर वाहन जीजे 19 एक्स 8988 का चालक संदीप कुमार घोरुई 13 सितंबर की रात को 11.30 बजे गुजरात से पार्सल लोड करके नेशनल हाईवे रोड दुर्ग अंजोरा बाईपास से होते हुए कोलकाता ले जा रहा था। 15 सितंबर की सुबह लगभग 6.30 बजे ग्राम खपरी शिव मंदिर के पास पहुंचा था। उसी समय कंटेनर का चालक वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सडक़ के डिवाइडर से टक्कर मार दिया। इससे वाहन कंटेनर अनियंत्रित होकर सडक़ के किनारे जाकर पलट गई थी। इससे चालक संदीप कुमार के शरीर में अंदरूनी चोटे आई थी। उसे तुरंत इलाज के लिए 112 के माध्यम से अस्पताल ले जाकर भर्ती किए हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।


