दुर्ग
भिलाई नगर, 5 नवंबर। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में व्यापारी के घर से 3 लाख के जेवरात चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि यह उसकी नौकरानी का कारनामा है और उसी ने मेरी पत्नी के जेवर चोरी किए हैं। इस मामले में पुलिस ने बबीता नामक मेड के खिलाफ बीएनएस की धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि विजय जैन की लाडो ड्रेसेस के नाम से बाजार चौक भिलाई-3 में दुकान है। उनके घर में स्टोर पारा निवासी बबीता विगत 2 वर्षों से घरेलू काम करते आ रही है। कल 11 बजे उनकी पत्नी ने अलमारी खोल कर देखा तो गले का 2 सेट, कान का टॉप्स 2 जोड़ी, एक बिंदिया, 4 सोने की चूड़ी, एक अंगूठी, एक चैन, एक नजरिया सहित 3 लाख रुपए के गहने चोरी हो गए हैं। जैन दम्पति ने घर में काम करने वाली बबीता से जब पूछताछ की तो उसने लालच में आकर चोरी करना स्वीकार किया है।


