दुर्ग

स्कूल के दिनों में देखे सपने हुए साकार, 3 सहपाठी छात्राओं ने उत्तीर्ण की सीए की परीक्षा
06-Nov-2025 7:54 PM
स्कूल के दिनों में देखे सपने हुए साकार, 3 सहपाठी छात्राओं ने उत्तीर्ण की सीए की परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 6 नवंबर।
मेधावी छात्रा सोनम जैन और उसके सहपाठी छात्रा विधि धेलारिया व ख्याति बाकलीवाल ने सीएम की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार और समाज का नाम रौशन किया है।
छात्रा सोनम जैन दुर्ग पुलगांव नाका के प्रतिष्ठित व्यवसायिक परिवार मेसर्स ताराचंद रमेश कुमार जैन के संचालक शांतिलाल जैन की पौत्री एवं स्व. रोशन कुमार जैन की सुपुत्री है। सोनम जैन ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण करने में सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में उनकी स्कूल की सहपाठी विधि धेलारिया (जेठमल धेलारिया की पौत्री एवं महावीर धेलारिया की सुपुत्री)  एवं ख्याति बकलीवाल (स्व. सोहनलाल बाकलीवाल की पौत्री एवं नीरज बाकलीवाल की सुपुत्री) ने भी उत्तम परिणाम प्राप्त कर अपनी मेहनत और लगन से अपने-अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया है।
तीनों सहपाठी छात्राओं ने एक-दूसरे का सहयोग कर और अटूट आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता अर्जित की है। विद्यालय के दिनों में उन्होने साथ बैठकर जो सपने देखे थे, वो आज साकार हुए है। उनकी यह उपलब्धि न केवल परिवारों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि सम्पूर्ण समाज और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत भी है। तीनों सहपाठी छात्राओं के सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें बधाईयों का तांता लगा हुआ है।


अन्य पोस्ट