दुर्ग
दो महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार
05-Nov-2025 10:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भिलाई नगर, 5 नवंबर। दुर्ग जिले के थाना कुम्हारी में धारा 296, 351(3),109, 3(5), 191(3) के फरार आरोपी किशोर सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि 9 अगस्त को बजरंग चौक पुरानी हटरी के कुम्हारी के पास मोनू सोनी के एक्टिवा के चाबी आकाश जलक्षत्रिय रख लिया था। नहीं देने पर गौरव तिवारी बात करने के लिए गया तो आकाश जल क्षेत्रीय, नारायण ध्रुव, हर्ष सोनकर, कौशल सोनकर किशोर सोंनकर जान से मारने की नियत से हाथ मुक्का लात से मारपीट किया।
इस मामले में नारायण ध्रुव और आकाश जल क्षत्रिय को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। आरोपी किशोर सोनकर घटना के बाद से फरार था जिसको आज घर आने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ कर गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


