दुर्ग

कामाक्षी मंदिर से कैश चोरी
06-Nov-2025 6:48 PM
 कामाक्षी मंदिर से कैश चोरी

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

भिलाई नगर, 6 नवंबर। बीएसपी टाउनशिप के कांची कामाक्षी मंदिर में चोरी हो गई है।‌भिलाई नगर‌ पुलिस ने मंदिर समिति की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। 

पुलिस ने बताया कि मंदिर के पुजारी एनपी मूर्ति की शिकायत पर विवेचना जारी है। सेक्टर-5 सड़क-2 कामाक्षी मंदिर में कल संध्या पूजा के बाद रात्रि 8:30 बजे मंदिर में ताला बंद कर पुजारी घर चला गए। 

आज सुबह 7 आने पर मंदिर के गेट और दरवाजा का ताला खुला था। मंदिर में चोरी की आशंकावश मूर्ति ने समिति के महासचिव पापा राव, अध्यक्ष दिलेश्वर राव और कोषाध्यक्ष मानेश्वर राव को सूचना दी। सभी लोग कांची कामाक्षी मंदिर के भीतर गए तो दान पेटी का ताला भी टूटा हुआ था। समिति के अनुसार दान पेटी में लगभग 50 हजार से अधिक कैश गायब हो गया है। कोई अज्ञात चोर भीतर घुसा और दानपेटी का ताला तोड़ कैश ले भागा है।


अन्य पोस्ट