दुर्ग
छत्तीसगढ़' संवाददाता
भिलाई नगर, 6 नवंबर। बीएसपी टाउनशिप में फूल तोड़ रही महिला के गले से चेन खींच कर स्कूटी सवार निकल भागा है। लॉकेट सहित होने की चेन लगभग 2 तोले की बताई जा रही है। भिलाई भट्टी पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 304(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लगी है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सेक्टर-1, सड़क-9 निवासी कमला शर्मा (63 वर्ष) के साथ सुबह लगभग पौने 7 बजे यह घटना हुई। श्रीमती शर्मा प्रतिदिन की तरह बुधवार को सुबह अपने घर के बाउण्ड्रीवाल के अंदर गुड़हल के फूल को तोड़ रही थीं। उनके गले में सोने की चेन थी। फूल तोड़ते समय बाउण्ड्रीवाल के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी से पहुंचा। कमला के अनुसार उसने घर के सामने रोड में गाड़ी खड़ी की। तेजी से आया और गले से सोने की चेन झपटा मार भागा। श्रीमती कमला आस पास के लोगों को चिल्लाईं, पीछे दौड़ीं लेकिन वह अज्ञात व्यक्ति अपनी स्कूटी से भाग गया। घटना को पड़ोसी मुरली एवं पति रमाकांत शर्मा को बताने के बाद महिला रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंची। लॉकेट सहित चैन का वजन लगभग 2 तोला बताया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और आस-पास पतासाजी कर आरोपी तक पहुंचने प्रयास में जुट गई है।


