दुर्ग

वृद्धा की चेन खींची, अपराध दर्ज
06-Nov-2025 8:26 PM
वृद्धा की चेन खींची, अपराध दर्ज

दुर्ग, 6 नवंबर। मॉर्निंग वॉक पर निकली वृद्धा चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई। अज्ञात आरोपी लगभग 2 तोला वजन की सोने की चेन को गले से खींचकर फरार हो गया।  पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया चंद्रवती प्रसाद 72 वर्ष हनुमान नगर में रहती है। 5 नवंबर की सुबह लगभग 5.45 बजे वह मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकली थी। मॉर्निंग वॉक करने के बाद वापस अपने घर लगभग 6.30 बजे जा रही थी। जब वह सिंधिया नगर डॉक्टर तमेर के घर के आगे रोड में पहुंची उसी समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल को थोड़ी दूर में खड़ी करके उसके पास आया और किसी उषा का घर का पता पूछने लगा। चंद्रवती उसे बताने के लिए जैसे ही पूर्व पीछे मुड़ी वह व्यक्ति गले में पहने सोने की चेन को खींचकर चोरी कर लिया और वहां से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 


अन्य पोस्ट