दुर्ग

कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद यूरिया पहुंचना शुरू
13-Sep-2025 10:43 PM
कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद यूरिया पहुंचना शुरू

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया बरहापुर सोसायटी का दौरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 13 सितंबर। कांग्रेस द्वारा किसानों के साथ प्रदर्शन के बाद सोसायटियों में यूरिया खाद पहुंचना शुरू हो गया। एक दिन पहले ही यूरिया खाद की मांग को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में किसान व कांग्रेसी बैलगाड़ी में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। श्री ठाकुर जिला कांग्रेस ने आज धमधा विकासखंड के बरहापुर सोसायटी का दौरा किया, जहां यूरिया पहुंचते पाया गया। उन्होंने कहा यूरिया आना आंदोलन का असर है।
उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश सोसायटियों में आज देर शाम तक यूरिया खाद पहुंचा दिया गया है, कुछ सोसायटियों में आज शाम तक पहुंच जाएगा। इससे अब किसानों को यूरिया खाद मिलने की पूरी संभावना है।
ज्ञात हो कि श्री ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को किसान व कांग्रेसजन ने यूरिया खाद की की मांग को लेकर बैलगाडिय़ों में हजारों किसानों के साथ कलेक्ट्रेट दुर्ग पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में यूरिया खाद की कमी और 266 रुपए की यूरिया की कालाबाजारी होने की बात कहते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री के खिलाफ बुधवार को कलेक्टरेट में जमकर नारेबाजी किया था। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेतागण व किसान इस बात पर अड़े थे कि दो दिन के भीतर खाद किसानों मिले यह लिखित आश्वासन दिया जाए। उसके बाद एडीएम के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया था।


अन्य पोस्ट