दुर्ग

ऑनलाइन ठगी, साढ़े सात लाख पार
13-Sep-2025 10:35 PM
ऑनलाइन ठगी, साढ़े सात लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 सितंबर। साकेत कॉलोनी निवासी महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। अज्ञात मोबाइल धारक ने महिला के खाते से 7.68 लाख रुपए पार कर दिए। मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी  कमलेश साहू पति कृष्ण कुमार साहू उम्र 56 निवासी वार्ड 59 सांकेत कालोनी कातुलबोर्ड एस ए एफ लाईन हैं। 29 अगस्त को डॉ. आलोक दीक्षित से अपाईनमेंट लेने गूगल पर सर्च कर मोबाईल नंबर निकाला। इसके बाद उस नंबर से व्हाट्स एप पर चैट किया और उनके द्वारा एपीके फाईल डाउनलोड करवाया एवं अपाईनमेंट डीटेल्स मांगी गई। जिसके बाद 2 सितंबर से 3 सितंबर  के मध्य कमलेश साहू के बैंक आफ बड़ोदा के खाता से विभिन्न ट्रांजेक्शन कर 6,83,178 रुपये एवं उनकी बेटी डाली साहू के खाता से 85000 रुपये निकाल लिए थे। इस तरह कुल रकम 7,68,178 रुपये की धोखाधड़ी की गई है।


अन्य पोस्ट